RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC


mail your suggestion, views, comment

RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC

4658, BURAD HOUSE,

BERI-KA-BAS,

KGB-KA-RASTA,

JOHARI BAZAR,

JAIPUR-302003





09001060013

श्रीमती वसुन्धरा राजे सरकार को बर्खास्त किया जाये!

जयपुर - ऑल इण्डिया फारवर्ड ब्लाक ने राज्य की राज्यपाल श्रीमती मार्गरेट अल्वा से मांग की है कि राजस्थान की श्रीमती वसुन्धरा राजे सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की राष्ट्रपति प्रणब मुकर्जी को अभिशंषा करे।
फारवर्ड ब्लाक के राजस्थान स्टेट जनरल सेक्रेटरी हीराचंद जैन ने राज्यपाल मार्गरेट अल्वा से आग्रह किया है कि प्रदेश में जमाखोरों, कालाबाजारियों, मुनाफाखोरों ने तांडव मचा रखा है। राज्य में 11 हजार करोड़ रूपये से ज्यादा की उपभोक्ता वस्तुओं को कालाबाजारियों, मुनाफाखोरों ने गोदामों में भर रखा है और बारी-बारी से उपभोक्ता वस्तुओं की किल्लत पैदा कर ऊंचे दामों में बेच रहे हैं!
फारवर्ड ब्लाक ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे और उनकी सरकार सत्ता में आने के बाद पिछले छह माह से जिलों में पलायन कर रही है, लेकिन एक भी जमाखोर, कालाबाजारिये, मुनाफाखोर के खिलाफ कार्यवाही करने की जुर्रत नहीं कर पाई है, क्योंकि गत विधानसभा और लोकसभा चुनावों में जमाखोरों, कालाबाजारियों, मुनाफाखोरों, भू-माफियाओं, बिल्डर माफियाओं ने भारी भरकम चुनावी चंदा सत्तारूढ़ पार्टी और इसके उम्मीदवारों को दिया था! यही कारण है कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद राज्य की श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार जमाखोरों, कालाबाजारियों, भू-माफियाओं, मुनाफाखोरों, बिल्डर माफिया के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रही है।
फारवर्ड ब्लाक के राजस्थान स्टेट जनरल सेक्रेटरी हीराचंद जैन ने बताया कि दिल्ली की सबसे बड़ी सब्जी मण्डी आजादपुर मण्डी और अन्य मंडिय़ों के पदाधिकारी साफ-साफ स्वीकार कर रहे हैं कि राजस्थान में आलू-प्याज की जम कर जमाखोरी हो रही है और लाखों टन आलू-प्याज गोदामों में जमा है। लेकिन जमाखोरों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय राजस्थान की राजधानी जयपुर से राजस्थान सरकार ही लापता है।
फारवर्ड ब्लाक ने स्पष्ट आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ दल को चुनावी चंदा देने वाले जमाखोरों, भू-माफियाओं, कालाबाजारियों, बिल्डर माफियाओं, मुनाफाखोरों पर कार्यवाही करने से बचने के लिये श्रीमती वसुन्धरा राजे सरकार भरतपुर, बीकानेर जिलों में भटक रही है और विधानसभा सत्र् के बाद वह उदयपुर जिले में पिकनिक मनाने हेतु जाने की तैयारी कर रही है। ताकि सत्तारूढ़ दल को चुनावी चंदा देने वाले जमाखोरों, कालाबाजारियों, मुनाफाखोरों, भू-माफियाओं, बिल्डर माफिया और भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही से बचा जा सके।
फारवर्ड ब्लाक के स्टेट जनरल सेक्रेटरी कामरेड हीराचंद जैन ने आगे बताया कि प्रदेश में विधानसभा सत्र् से पहिले ही टोल टैक्स बढ़ा दिया गया, बिजली की दरों में गुपचुप बढ़ोत्तरी हो रही है, बिजली उत्पादन और वितरण में फिसड्डी होने के चलते और बड़े उद्योगपतियों के दबाव के चलते बिजली वितरण निजी क्षेत्र की कम्पनियों को देने की तैयारी चल रही है। गैस, पैट्रोल, डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के साथ इन पर लगने वाले राज्य स्तरीय टैक्सों में भी बढ़ोत्तरी कर दी गई। नतीजन मंहगाई अपने सर्वोच्च शिखर पर पहुंच गई है। जनआक्रोश धीरे-धीरे अपने चरम की ओर बढ़ रहा है और आक्रोश का सैलाब किसी भी समय सड़कों पर उतर सकता है।
फारवर्ड ब्लाक ने साफ-साफ आरोप लगाया है कि प्रदेश में कानून और व्यवस्था के हालात काबू से बाहर होते जा रहे हैं, भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच गया है। ऐसी स्थिति में इस सरकार का सत्ता में रहने का कोई औचित्य ही नहीं रह गया है। कामरेड जैन ने आगे बताया कि जो सरकार जनहित में गतिशील नहीं होती है उसे बहुमत होने के बावजूद सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है!
फारवर्ड ब्लाक ने पुन: राज्यपाल श्रीमती मार्गरेट अल्वा से आग्रह किया है कि राज्य में अवाम की नाराजगी भड़के इससे पहिले ही भाजपा की श्रीमती वसुन्धरा राजे सरकार को बर्खास्त कर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की अभिशंसा राष्ट्रपति से करें!
                                     
विनित,
हीराचंद जैन
जनरल सेक्रेटरी
क्रमांक : आरएसएफबी/प्रेस विज्ञप्ति/2014                             दिनांक : 02 जुलाई, 2014
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC