mail your suggestion, views, comment
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
4658, BURAD HOUSE,
4658, BURAD HOUSE,
BERI-KA-BAS,
KGB-KA-RASTA,
JOHARI BAZAR,
JAIPUR-302003
09001060013
05 नवम्बर, 2008
ऑल इण्डिया फारवर्ड ब्लाक-राजस्थान के पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक
दिनांक 5 नवम्बर, 2008 का निर्णय
राजस्थान के प्रमुख वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जयपुर में उपस्थित सक्रिय व सहयोगी सदस्यों की एक आवश्यक बैठक दिनांक 5 नवम्बर, 2008 को प्रतापनगर, जयपुर में कामरेड ईशाक भाई एवं कामरेड मांगीलाल नायक की अगुआई में सम्पन्न हुई। मीटिंग में महसूस किया गया कि पिछले 15 सालों में राजस्थान में पार्टी कैडर और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के अनुयाइयों की केन्द्रीय नेतृत्व ने जो गम्भीर अनदेखी की और जो बेरूखीपूर्ण व्यवहार पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व का रहा, उस के कारण राजस्थान में पार्टी का अस्तित्व लगभग समाप्तप्राय:हो गया। बावजूद इसके राजस्थान के कार्यकर्ताओं ने पिछले लगभग 2 सालों में पार्टी को पुर्नजीवित करने के जो गम्भीर प्रयास किये और पार्टी को अपने बूते पर पुर्नजीवित किया, उसी क्रम में पार्टी केन्द्रीय नेतृत्व के नेताओं को राजस्थान के प्रति सकारात्मक रूख अपनाने और पार्टी गतिविधियों का अवलोकन करने हेतु विगत में तीन बार बुलाया गया लेकिन कार्यक्रम तैय करने के बावजूद नहीं आये, इससे स्पष्ट हो गया है कि पार्टी केन्द्रीय नेतृत्व की राजस्थान में कोई रूचि नहीं है। केन्द्रीय नेतृत्व ने राजस्थान में 10, 11 एवं 12 वीं विधान सभा चुनावों व लोकसभा चुनावों में भी कोई रूचि नहीं दिखलाई और आज जब राजस्थान में फिर 13 वीं विधान सभा चुनाव हो रहे हैं, पार्टी केन्द्रीय नेतृत्व ने हाथ खडे कर दिये तथा वे चाहते हैं कि राजस्थान में पार्टी कार्यकर्ता सिर्फ स्वंय के अपने बूते पर ही चुनाव लडें।
इससे साफ जाहिर हो जाता है कि पार्टी नेतृत्व में बैठे कुछ नेता राजस्थान में पार्टी संगठन और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की विचारधारा का प्रचार नहीं चाहते हैं। शायद उन्हें यह डर है कि राजस्थान चूंकि हिन्दी भाषी क्षेत्र में सबसे बडा राज्य है और यहां अगर पार्टी का विस्तार होगा तो उन्हें आर्थिक व अन्य स्तर पर नुकसान हो सकता है। अन्यथा केन्द्रीय नेतृत्व की बेरूखी के पीछे ऐसा कोई तर्कपूर्ण कारण नजर नहीं आता है जिसकी वजह से राजस्थान में पार्टी संगठन और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की विचारधारा के प्रसार को रोका जाये !सम्पूर्ण परिस्थितियों के विवेचन के बाद सर्व सम्मति से निर्णय लिया जाता है कि-
1. जब तक पार्टी केन्द्रीय नेतृत्व वर्तमान राजस्थान विधान सभा चुनावों में अपना सक्रिय दायीत्व नहीं निभाये, जोकि उनका नैतिक कर्तव्य बनता है, तब तक राजस्थान के कार्यकर्ता अपने बूते पर पार्टी चुनाव चिन्ह पर चुनाव नहीं लडेगें। इस ही क्रम में पार्टी की स्टेट कमेटी के जनरल सेक्रेटरी से आग्रह किया जाता है कि वे फार्म (ए) व (बी) दिल्ली से न लायें।
2. सभी पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने जिलों में साम्प्रदायिक, हिन्दूवादी राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के अग्रिम संगठन भारतीय जनता पार्टी और भाजपानीत सामन्तवादी श्रीमती वसुन्धरा राजे सरकार को जड से उखाड फैंकने के लिये कार्य करेंगे। इस हेतु वे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की विचारधारा को मानने वाले दलों और उनके प्रत्याशियों को व्यक्तिगत, सामाजिक व आर्थिक स्तर पर पूरा समर्थन देकर यह सुनिश्चित करेगें कि किसी भी हालत में भारतीय जनता पार्टी की पराजय हो !
3. चुनावी प्रक्रिया पूर्ण होने तक अर्थात 8 दिसम्बर, 2008 तक पार्टी सदस्यता अभियान तत्काल प्रभाव से स्थगित करें।
4. पार्टी स्टेट जनरल सेक्रेटरी को निर्देशित किया जाता है कि वे इस निर्णय से केन्द्रीय कार्यालय को अवगत करा दें।
ईशाक मोहम्मद / मांगीलाल नायक