mail your suggestion, views, comment
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
4658, BURAD HOUSE,
4658, BURAD HOUSE,
BERI-KA-BAS,
KGB-KA-RASTA,
JOHARI BAZAR,
JAIPUR-302003
09001060013
प्रेस विज्ञप्ति 18 नवम्बर, 2008
आदर्श नगर क्षेत्र से फारवर्ड ब्लाक प्रत्याशी
इफतेखार कुरेशी का जनसम्पर्क।
जयपुर- ऑल इण्डिया फारवर्ड ब्लाक के आदर्श नगर विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी इफतेखार कुरेशी ने नामांकन समीक्षा के साथ ही चुनाव प्रचार प्रारम्भ कर दिया है। कुरेशी ने आज चौकडी तोपखाना हुजूरी में मच्छीवालों का मोहल्ला, घाटगेट अनाज मण्डी, गीजगढ हाउस, मुस्लिम गर्ल्स स्कूल के क्षेत्र में जनसम्पर्क किया और क्षेत्र वासियों से परिवर्तन संकल्प में शामिल होने का आव्हान किया।
फारवर्ड ब्लाक के अग्रिम संगठन यूथ लीग राजस्थान के प्रदेश महासचिव जयन्त कुमार जैन ने तकिया यकीनशाह, आरऐसी लाइन्स क्षेत्र, नगीना मस्जिद, सारवानों का टीबा, अमीर पावले का चौक क्षेत्र में फारवर्ड ब्लाक के प्रत्याशी इफतेखार कुरेशी के समर्थन में जनसम्पर्क किया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी श्री माहिर आजाद का क्षेत्र में कभी कोई सम्पर्क नहीं रहा वहीं भाजपा प्रत्याशी श्री अशोक परनामी ने नगर निगम मेयर रहते हुये भी क्षेत्र के विकास की अनदेखी की है। इस लिये तीसरे विकल्प की आवश्यकता है।
आदर्श नगर क्षेत्र से फारवर्ड ब्लाक प्रत्याशी
इफतेखार कुरेशी का जनसम्पर्क।
जयपुर- ऑल इण्डिया फारवर्ड ब्लाक के आदर्श नगर विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी इफतेखार कुरेशी ने नामांकन समीक्षा के साथ ही चुनाव प्रचार प्रारम्भ कर दिया है। कुरेशी ने आज चौकडी तोपखाना हुजूरी में मच्छीवालों का मोहल्ला, घाटगेट अनाज मण्डी, गीजगढ हाउस, मुस्लिम गर्ल्स स्कूल के क्षेत्र में जनसम्पर्क किया और क्षेत्र वासियों से परिवर्तन संकल्प में शामिल होने का आव्हान किया।
फारवर्ड ब्लाक के अग्रिम संगठन यूथ लीग राजस्थान के प्रदेश महासचिव जयन्त कुमार जैन ने तकिया यकीनशाह, आरऐसी लाइन्स क्षेत्र, नगीना मस्जिद, सारवानों का टीबा, अमीर पावले का चौक क्षेत्र में फारवर्ड ब्लाक के प्रत्याशी इफतेखार कुरेशी के समर्थन में जनसम्पर्क किया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी श्री माहिर आजाद का क्षेत्र में कभी कोई सम्पर्क नहीं रहा वहीं भाजपा प्रत्याशी श्री अशोक परनामी ने नगर निगम मेयर रहते हुये भी क्षेत्र के विकास की अनदेखी की है। इस लिये तीसरे विकल्प की आवश्यकता है।