mail your suggestion, views, comment
4658, BURAD HOUSE,
प्रेस विज्ञप्ति 24 दिसम्बर, 2008
सीवर प्रापर्टी कनेक्शन प्रोजेक्ट के नाम पर नगर निगम में
एक नये घोटाले की तैयारी !
जयपुर- जयपुर नगर निगम में सीवर प्रापर्टी कनेक्शन प्रोजेक्ट की आड में एक नये घोटाले की तैयारी शुरू हो गई है। यह जानकारी देते हुये राजस्थान स्टेट फारवर्ड ब्लाक के जनरल सेक्रेटरी हीराचंद जैन ने आज यहां बताया कि आरयूआईडीपी द्वारा पिछले दो सालों में चारदिवारी क्षेत्र में रसोई एवं बाथरूम के पानी को सीवर प्रापर्टी कनेक्शन के जरिये सीवर लाइनों से जोडने का कार्य किया गया था। इसके तहत मकानों की रसोई और बाथरूमों में प्लास्टिक पाइपलाईन लगा कर उन्हें सीवर लाइनों से जोडा गया है। इन प्रापर्टी कनेक्शनों की लाइनें आज भी सही ढंग से काम कर रही हैं। जयपुर नगर निगम के मेयर और अधिकारियों द्वारा आरयूआईडीपी द्वारा डाली गई इस सीवर प्रापर्टी कनेक्शन लाइनों की सही ढंग से देखभाल व सफाई नहीं करवाई जा रही है। नतीजन ये कनेक्शन लाइने एवं इनके मेनहोल सफाई नहीं होने से शील्ट व दूसरी गंदगी से भरे पडे हैं। अब जयपुर नगर निगम फिर नये सिरे से काम करवा रहा है, जबकि अगर आयूआईडीपी द्वारा डाली गई कनेक्शन लाइनों की सही तरीके से सफाई करवा दी जाये तो नई लाइनें डालने की जरूरत ही नहीं है।
उन्होंने स्पष्ट आरोप लगाया है कि जयपुर नगर निगम में नई लाइनें डालने के नाम पर करोडों रूपयों का घोटाला होने जा रहा है। जिसे तत्काल रोका जाना चाहिये।
उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से आग्रह किया है कि वे इस घोटाले की तत्काल उच्चस्तरीय जांच करवायें एवं जुम्मेदार अधिकारियों को दण्डित करवायें।