RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC


mail your suggestion, views, comment

RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC

4658, BURAD HOUSE,

BERI-KA-BAS,

KGB-KA-RASTA,

JOHARI BAZAR,

JAIPUR-302003





09001060013
http://rsfb.blogspot.com/

ABOUT ALL INDIA FORWARD BLOC


Signed editorial by Subhash Chandra Bose in the Forward Bloc,The organ of the newly formed party Forward Bloc,dated 5 August 1939


The Indian National Congress represents a movement which has sprung from the soil of India. It is the political organ of the Indian people and embodies their hopes, aspirations and ideals. It is an organization which has unlimited potentialities of growth and development-potentialities which are as limitless as those of the Indian nation itself. The growth and development of the Congress has taken place as the result of an inner urge which is primarily responsible for the birth of the Forward Bloc. Neither personal factors nor accidental circumstances can account for this new phenomenon in Indian politics. The Forward Bloc has appeared because the Congress must enter on a new phase in its evolutionary process. Now, how does this growth and development of the Congress take place? What is the law underlying it? Several theories may be put forward by way of explanation, but the one that appeals to me most and which in my view approximates to reality more than any other--is the Hegelian Dialectic. Progress is neither unilinear, nor is it always peaceful in character. Progress often takes place through conflict. Out of the conflict between 'thesis' and 'antithesis', 'synthesis' is born. This 'synthesis' in its turn becomes the 'thesis' of next phase of evolution. This 'thesis' throws up an 'antithesis' and the conflict is resolved by a further 'synthesis'. Thus the wheels of progress move on and on.


AND FURTHER............


Between 1936 and 1938 the Left Wing of the Congress has grown and developed as a result of co-operation with the Right. In September, 1938, the cry was first raised on behalf of the Right that co-operation with the Left was no longer possible and that the Left was becoming too noisy and troublesome to collaborate with. This new cry ultimately reached climax in 1939, when the Right Wing deliberately decided to end co-operation with the Left. What else is the deeper significance of the present-day insistence of the Rightists on a homogeneous Cabinet or Working Committee? For three years they could cooperate with the Left, but they cannot do so any more. Why? Because the Right Wing can no longer view with equanimity the growing strength of the Left in the Congress. When the All-India Congress Committee met in Calcutta on the 29th April 1939, to settle this problem of the new Cabinet or Working Committee it was found that the Left wanted to cooperate with the Right and their slogan was that of a composite or mixed Cabinet. The Right, however, were not prepared to cooperate with the Left and their slogan was that of a homogeneous Cabinet. Consequently, it was the Rightist who ended compromise, co-operation and unity. the Right Wing today want nothing less than complete surrender on the part of the Left. Should the Left agree to it on the score of unity? If they do so, what would the consequences be? Would we thereby lubricate the wheels of progress or would we buttress reaction within our ranks? The Right Wing having refused co-operation with the Left we Leftists would be justified in surrendering to them on the plea of unity, only if the Right Wing still had a dynamic role to play. But it is unfortunately clear from the correspondence I had with Mahatma Gandhi in March and April last that he no longer thinks in terms of a coming struggle. The Ministers and their guides who now dominate the Congress do not contemplate a struggle either. To surrender to the Right under such circumstances and preserve the external facade of unity would in reality amount to perpetuating stagnation and reaction within the Congress. We cannot do so. We should not do so. The time has therefore come for the Left Wing to differentiate itself from the Right and proceed to consolidate itself. When this is done, the Left will secure a majority within the Congress and then proceed to resume the struggle for independence in the name of the Indian National Congress. ' This is the task of the Left Wing today. To fulfil this task the Forward Bloc has come into existence. It was open to the existing Leftist parties to accept this role of Left consolidation, but for some reason or other, they did not do so. Last year, when the proposal to form a left Bloc was being discussed by Left Wing Congressmen--it looked as if the Left Wing parties would accept this idea and try to put it into effect. But later on, they changed their mind. It then became indispensably necessary to inaugurate the Forward Bloc with the help of fresh elements from the Left. The Forward Bloc is therefore not only the creature of an inner urge within the Congress, but it is also the product of historical necessity. Moreover, the circumstance of the present day warrant its emergence. Having been born in this manner and under such circumstances, the Forward Bloc cannot die. It is an inevitable phenomenon in our political evolution. It has come to stay and it will grow from strength to strength as the days roll by. Let those who doubt the truth of what I say have patience and watch the future history of the Congress and of the Forward Bloc.

ऑल इण्डिया फारवर्ड ब्लाक
(राजस्थान स्टेट कमेटी)
आव्हान


ऑल इण्डिया फारवर्ड ब्लाक महान देशभक्त क्रान्तिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा स्थापित एक राष्ट्रवादी क्रान्तिकारी पार्टी है ! नेताजी ने देश से गोरी हुकूमत को जड से उखाड फैंकने के लिये 5 मई, 1939 को ऑल इण्डिया फारवर्ड ब्लाक की स्थापना की घोषणा की ! 22 जून,1940 को क्रान्तिकारी राजनैतिक पार्टी के रूप में गठन के साथ फारवर्ड ब्लाक ने देश को आजाद कराने के लिये जनक्रान्ति की बागडोर सम्भाली ! फारवर्ड ब्लाक ने जुलाई 1940 में गोरी सल्तनत को उखाड फैकने के लिये क्रान्तिकारी देशभक्त नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में "करो या मरो" आन्दोलन छेडा ! गोरी हुकूमत फारवर्ड ब्लाक और उसके सहयोगी अग्रिम संगठन लाल सेना के इस क्रान्तिकारी संद्यर्ष से थर्रा उठी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस सहित हजारों क्रान्तिवीरों गिरफ्तार कर लिया गया ! हजारों गुमनाम क्रान्तिकारियें ने आजादी की इस जंग में अपने प्राणों की कुर्बानी दी ! देश में जनक्रान्ति के आये इस भूचाल से घबरा कर गोरी हुकूमत ने नेताजी सुभाष चंद्र बोष को उनके निवास पर ही 05 दिसम्बर, 1940 को नजरबन्द कर दिया ! 26 जनवरी,1941 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने फारवर्ड ब्लाक एवं लाल सेना के अपने क्रान्तिवीरों के गौरवपूर्ण सहयोग से देश के बाहर से आजादी के क्रान्तिकारी संघर्ष को पूरी तरह परवान चढाने के लिये काबुल के रास्ते देश के बाहर जाने के लिये प्रस्थान किया और 9 अगस्त, 1942 को आजाद हिन्द रेडियो से "अंग्रेजों भारत छोडो" के नारे को बुलन्द कर देश में फारवर्ड ब्लाक व लाल सेना की अगुआई में अगस्तक्रान्ति का परचम लहरा कर अंग्रेजों की जडे हिला दी ! लेकिन देश के कुछ अंग्रेज परस्त नेताओं की अंग्रेजों से मिलीभगत के कारण यह क्रान्ति सफल नहीं हो पाई ! महान क्रान्तिकारी कामरेड रास बिहारी बोस ने अपने सानिध्य में 5 जुलाई, 1943 को स्थापित आजाद हिन्द फौज की कमान नेताजी सुभाष चंद्र बोस को 24 अगस्त, 1943 को सौंपी ताकि भारत माता को आजाद कराने के लिये क्रान्तिकारी संघर्ष नेताजी के नेतृत्व में अपना प्रचण्ड स्वरूप ले सके ! इस ही क्रम में 21 अक्टूबर, 1943 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के क्रान्तिकारी नेतृत्व में आजाद हिन्द सरकार की स्थापना हुई और 30 दिसम्बर,1943 को पहली बार भारत माता के क्रान्तिकारी सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में आजाद हिन्द सरकार का तिरंगा परचम स्वराज्य व शहीद द्विपों (अण्डमान एवं निकोबार द्वीप) पर लहराया ! श्री मोहनदास करमचंद गांधी द्वारा द्वितिय विश्वयुद्ध में अंग्रेजों को मदद करने के फैसले के बावजूद नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में आजाद हिन्द सरकार और आजाद हिन्द फौज के रणबांकुरे आगे बढते रहे ! 3 अप्रेल, 1944 को आजाद हिन्द फौज की टुकडियां ब्रिटिश हुकूमत की जंजीरों में जकडी भारतमाता को आजाद कराने के लिये नेताजी के नेतृत्व में इम्फाल के रास्ते देश की मुख्य धरती की और सैलाब की तरह उमड पडी और इन क्रान्तिवीरों ने 14 अप्रेल, 1944 को आजाद हिन्द सरकार का तिरंगा परचम मोइरांग में लहराया और 4 जुलाई,1944 को आजाद भारत की धरती पर भारतमाता के क्रान्तिकारी सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस का शानदार स्वागत हुआ ! लेकिन अंग्रेजों के चमचों और देश के गददारों की गोरी हुकूमत के साथ साजिश के चलते यह क्रान्तिकारी अभियान सफल नहीं हो सका ! देश की जनता समझ गई थी कि देश को आजाद कराने का सपना दिखा कर उनके नेता बनने का दावा करने वाले अंग्रेजी हुकूमत के हिमायती कुछ नेता ही देश की आजादी की जंग में रोडा बने हुये हैं ! 1945 में फिर एक देशभक्त क्रान्तिकारी आन्दोलन की शुरूआत हुई ! जिसमें लाल सेना व फारवर्ड ब्लाक के सहयोग से नौ सैनिकों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया ! भारत के इतिहास में इसे नौ सैनिक विद्रोह कहा जाता है ! इस देशभक्तिपूर्ण क्रान्तिकारी संद्यर्ष से अंग्रेज आकाओं को महसूस होने लगा कि अगर सत्ता का हस्तान्तरण अपने विछलग्गुओं को नहीं किया तो भारत क्रान्तिकारी देशभक्तों के कब्जे में चला जायेगा ! नतीजन हडबडी में भारतमाता के विभाजन को स्वीकार कर सत्ता हस्तान्तरण का एक दर्दनाक समझौता किया गया जिसे सन 2000 तक गोपनीय रखने का भी सत्ता के भूखे हमारे नेताओं ने अंग्रेजों से समझौता किया ! लेकिन सन 2000 खत्म होने के बाद भी इस गुप्त समझौते को सत्तारूढ सरकारें सार्वजनिक नहीं कर रही हैं। आखीर क्यों? साथियों, देश की आजादी की लडाई के आग्रणी क्रान्तिकारी महान देशभक्त नेताजी सुभाष चंद्र बोस को गांधी के नाम पर सत्ता का सुख भोगनेवाले सफेदपोश नेताओं ने तो भुला दिया, लेकिन देश की 110 करोड जनता के हृदय में आज भी नेताजी रचे बसे हैं ! फारवर्ड ब्लाक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की शिक्षाओं और उनके क्रान्तिकारी नेतृत्व के प्रति पूर्ण आस्थावान है और नेताजी द्वारा द्योषित "भारतीय परिस्थिति और वातावरण" के अनुकूल वैज्ञानिक समाजवाद स्थापित करने के लिये युद्धोत्तर क्रान्ति के कार्यक्रम को पूरी ताकत के साथ लागू करने के लिये वचनबद्ध है ! फारवर्ड ब्लाक क्रान्तिकारी तरीके से वैज्ञानिक समाजवाद के जरिये भारत में राष्ट्रीय चरित्रा से ओतप्रोत वर्ग विहीन, शोषण विहीन समाजवादी गणतान्त्रिक व्यवस्था कायम करने के नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सपने को साकार करने के लिये दृढ़ कृतसंकल्प है ! साथियों, फारवर्ड ब्लाक नेताजी सुभाष चंद्र बोस सहित महान क्रान्तिकारियों के नेतृत्व में भारत की जनता द्वारा चलाये गये लम्बे देश भक्तिपूर्ण राष्ट्रीय स्वाधीनता संग्राम के बीच जन्मा है ! इस लिये वह राष्ट्रीय संग्राम की जुझारू प्रवृतियों खास कर जनवादी वामपंथी शैलियों से प्रेरित है और इस महान संग्राम की जुझारू प्रवृतियों के उतराधिकार को कायम रखेगा ! फारवर्ड ब्लाक अपने उददेश्यों की प्राप्ति के लिये विश्व के विभिन्न भागों के क्रान्तिकारियों की शिक्षाओं, अनुभवों से प्रेरित है और क्रान्तिकारियों परिवर्तनक्रम में जुटे क्रान्तिकारियों के विचारों और कार्यशैलियों को आत्मसात कर भारतीय परिस्थिति और वातावरण से सामजस्य बैठाकर वैज्ञानिक समाजवाद के जरिये क्रान्तिकारी भारत के पुर्ननिमार्ण हेतु कटिबद्ध है !आज सारा देश साम्प्रदायिक उन्माद, भ्रष्टाचार, अनाचार, गरीबों-दलितों- पिछडे वर्गों, आदिवासियों और महिलाओं पर अत्याचारों की आग में जल रहा है ! मंहगाई अपनी चरम सीमा पार कर चुकी है ! लाखों बेरोजगार युवक-युवतियां रोजीरोटी की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं और इन में से काफी तादाद में युवा अपने और अपने परिवार की दो जून की रोटी जुटाने के लिये सम्पन्न धनाढय वर्ग द्वारा संचालित अनैतिक गतिविधियों में संलग्न होने पर मजबूर हैं ! युवाओं को अनैतिक कार्यों में धकेले जाने का तांडव जारी है और तथाकथित राजनेता आंखे मूंदे बैठे हैं! युवा आक्रोशित है, गरीब पीडित है, जन समस्याओं का अम्बार लगा है, कोई सुनने वाला नहीं है और सत्तालोलुप भेडिये सत्ता मद में चूर हो कर अपने स्वार्थों में लिप्त खामोश बैठे तमाशा देख रहे हैं ! यही नहीं अधिकांश राजनैतिक पार्टियां जिन में स्वार्थी नेताओं द्वारा अपने व्यक्तिगत स्वार्थो की पूर्ति के लिये धनबल व भुजबल के बूते पर बनाई गई व्यक्तिपरक राजनैतिक पार्टियां और धर्मान्धता, क्षेत्रावाद, जातिवाद व साम्प्रदायिक उन्माद के जरिये घृणा फैला कर विदेशी ताकतों के सहारे सत्ता प्राप्ति में जुटी राजनैतिक पार्टियां भी शामिल हैं, के नेता सत्ता प्राप्ति के लिये "देशभक्ति" "राष्ट्रीय चरित्र " "राष्ट्रीयहित" जैसे नैतिक दायीत्वों को तिलांजली दे कर देश की अखण्डता,एकता,विविधता को खण्डित करने और देश के निरपेक्ष समाजवादी गणतान्त्रिक स्वरूप को ठेस पहुंचाने-उसे बिगाडने पर तुले हैं ! साथियों, ऐसी परिस्थितियों में कैसे कोई देशभक्त चुप बैठ कर तमाशा देख सकता है ! यह सही वक्त है, देश में महान देश भक्तिपूर्ण क्रान्तिकारी संघर्ष की लौ जगाने का ! आईये नेताजी सुभाष चंद्र बोस के क्रान्तिकारी नेतृत्व की राह पर फारवर्ड ब्लाक के साथ एक जुट हो कर क्रान्ति पथ पर कदम से कदम मिला कर चलें "स्वाभीमानी क्रान्तिकारी भारत" के नव निर्माण के लिये !
क्रान्तिकारी अभिवादन के साथ !

RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC