RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC


mail your suggestion, views, comment

RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC

4658, BURAD HOUSE,

BERI-KA-BAS,

KGB-KA-RASTA,

JOHARI BAZAR,

JAIPUR-302003





09001060013
प्रेस विज्ञप्ति 08-07-2008
परमाणु करार देश के हित में नहीं !
भाजपा नेता अमरीकी पिछलग्गू -फारवर्ड
ब्लाक
वामपंथी जनवादी मोर्चा (एलडीएफ) के प्रमुख घटक दल फारवर्ड ब्लाक की पहल पर मोर्चे के चारों घटक दलों ने संयुक्त रूप से परमाणु संद्यि मुददे पर कांग्रेसनीत यूपीए सरकार से राष्ट्रहित में समर्थन वापस लेने का फैसला ले लिया है। फारवर्ड ब्लाक के स्टेट जनरल सेक्रेटरी हीराचंद जैन ने दिल्ली से लौटने के बाद आज यहां बताया कि कांग्रेसनीत यूपीए सरकार आईएईए से किये जाने वाले परमाणु करार से सम्बन्धित दस्तावेजों को जानबूझ कर गोपनीय रख रही है जबकि राष्ट्रीय हित में उसे आम अवाम के सामने रखा जाना चाहिये। उन्होंने कांग्रेसनीत यूपीए सरकार और प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह से स्पष्ट शब्दों में मांग की है की वे आईएईए से करार सम्बन्धित दस्तावेज जनता के सामने रखें। ताकि करार की असलियत जनता के सामने उजागर हो ! उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि परमाणु करार करने का मतलब अमरीका के आगे घुटने टेकना है। अत: एलडीएफ ने देशहित में ही यूपीए से समर्थन वापस लिया है। फारवर्ड ब्लाक ने भारतीय जनता पार्टी से मांग की है कि वे आईएईए से परमाणु करार एवं भारत-अमरीका परमाणु करार पर अपना स्पष्ट रूख साफ करें कि आईएईए व अमरीका से परमाणु करार के समर्थक हैं या विरोधी। फारवर्ड ब्लाक के स्टेट जनरल सेक्रेटरी हीराचंद जैन ने यह भी स्पष्ट किया कि परमाणु करार मुददा राष्ट्रीय अस्मिता का सवाल है और उससे समझौता नहीं किया जा सकता है साथ ही भारतीय जनता पार्टी को यह भी समझ लेना चाहिये कि मंहगाई के विरोध में सबसे पहिले वामपंथी जनवादी मोर्चे ने ही मोर्चा खोला है और हमारी मंहगाई के खिलाफ लड़ाई जारी है। जबकि भाजपा मंहगाई की आड़ लेकर सिर्फ सत्ता में आना चाहती है। उन्होंने भाजपा को चुनौती दी है कि हिम्मत है तो भाजपा शासित प्रदेशों में टैक्स कम कर जनता को मंहगाई से राहत दिलाये अन्यथा मंहगाई का रोजना रोना बन्द करे। उन्होंने आगे बताया कि परमाणु करार पर भाजपा इसलिये चुप्पी साधे है क्योंकि भाजपा नेता लालकृष्ण आड़वानी सहित पार्टी के अन्य नेता अमरीकी पिछलग्गू हैं और अमरीका के खिलाफ आवाज उठाने की वे हिमाकत भी नहीं कर सकते हैं।

08-07-2008

RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC