mail your suggestion, views, comment
4658, BURAD HOUSE,
प्रेस विज्ञप्ति 11 अगस्त, 2008
जम्मू में की जारही आर्थिक नाके बन्दी खत्म करवाये केन्द्र सरकार
फारवर्ड ब्लाक ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि जम्मू में आर्थिक नाकेबन्दी करने वालों से सख्ती से निपटने और नाकेबन्दी करने वाले उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिये जायें। फारवर्ड ब्लाक के स्टेट जनरल सेक्रेटरी हीराचंद जैन ने आज यहां बताया कि जम्मू में भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगी संगठनों की शह पर काश्मीर की जो आर्थिक नाकेबन्दी की जा रही है उसके गम्भीर परिणाम आने शुरू हो गये हैं। काश्मीर के ट्रेडर्स ऐसोसियेशन द्वारा नाकेबन्दी के विरोध में मुजफ्फराबाद मार्च, जिसे हुरियत कान्फ्रेन्स, पीडीपी का समर्थन प्राप्त था, के आव्हान पर बारामुल्ला, पुलवामा, श्योपुर, बान्दीपुरा सहित आसपास के क्षेत्रों से लगभग एक लाख लोगों ने उरी से सीमा पार करने के लिये कूच किया। सेना द्वारा बार-बार चेतावनी के बावजूद लोगों का सीमा की ओर कूच जारी रहा और अन्तत: रामपुर पुलिस पोस्ट पर उग्र भीड पर सेना को गोली चलानी पडी ! जिसमें हुर्रियत के एक वरिष्ठ नेता शेख अब्दुल अजीज की मौत हो गई और पुलवामा, श्रीनगर, बारामुला, श्योपुर, बान्दीपुरा व रामपुरा सहित पूरे क्षेत्र में 4 लोग मारे गये और 55 से अधिक घायल हो गये हैं। पूरे काश्मीर में कफर्यू लगा दिया गया है और हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं।
फारवर्ड ब्लाक के स्टेट जनरल सेक्रेटरी हीराचंद जैन ने आरोप लगाया कि अमरनाथ श्राइन बोर्ड जमीन के मुद्दे पर काश्मीर की आर्थिक नाकेबन्दी गैर जुम्मेदारान और जम्मू-काश्मीर में अलगाव पैदा करने की हरकत है। जिसका फायदा अलगाववादी उठायेगें। उन्होंने सवाल किया कि जिस जमीन के लिये भाजपा और उसके सहयोगी दल हुडदंग मचा रहे हैं वह तो वर्तमान में अमरनाथ यात्रियों के ठहरने, विश्राम करने और आगे यात्रा के लिये कैम्प स्थल के रूप में काम आ ही रही है और यात्रा 18 अगस्त को समाप्त हो रही है। ऐसी स्थिति में जमीन के लिये हुडदंग मचाना और आर्थिक नाकेबन्दी कर जम्मू-काश्मीर में हिन्दू-मुसलमानों में अलगाव की आग भडकाना और उस की आड में दिल्ली का तख्त हांसिल करने की कोशिश करना अत्यन्त निन्दनीय है।
उन्होंने केन्द्र सरकार से पुरजोर मांग की है कि भाजपाईयों द्वारा जम्मू में की जा रही आर्थिक नाकेबन्दी को तत्काल खत्म करवा कर जम्मू-कश्मीर में हालात को बदतर बनने से रोके ।