mail your suggestion, views, comment
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
4658, BURAD HOUSE,
4658, BURAD HOUSE,
BERI-KA-BAS,
KGB-KA-RASTA,
JOHARI BAZAR,
JAIPUR-302003
09001060013
प्रेस विज्ञप्ति 30 जुलाई, 2008
फारवर्ड ब्लाक की नेशनल कौन्सिल की विशेष बैठक आगमी 23-24 अगस्त को लखनऊ में आहूत
जयपुर- ऒल इण्डिया फारवर्ड ब्लाक की राष्ट्रीय परिषद् की विशेष बैठक 23 एवं 24 अगस्त, 2008 को लखनऊ में आहूत की गई है। फारवर्ड ब्लाक के स्टेट जनरल सेक्रेटरी हीराचंद जैन ने आज यहां बताया कि गांधी भवन, शहीद स्मारक लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय परिषद् की इस विशेष बैठक में देश के वर्तमान राजनैतिक परिदृष्य के संदर्भ में फारवर्ड ब्लाक और पार्टी के कार्यकर्ताओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा होगी। राष्ट्रीय परिषद् के अधिवेशन में परमाणु करार के सम्बन्ध में विशेष चर्चा, जिसमें आईएईए में भारतीय हितों की सुरक्षा, भारत-अमरीका परमाणु सहयोग करार, 123 एग्रीमेंट सहित यूपीए से समर्थन वापसी के मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की जायेगी।
नेशनल कौंसिल बैठक में मंहगाई के खिलाफ जनसंद्यर्ष हेतु पार्टी द्वारा जारी जनजागरण अभियान की समीक्षा, बहुराष्ट्रीय कम्पनियों, बडे-बडे व्यापारियों, जमाखारों-कालाबाजारियों द्वारा की जा रही जमाखोरी-कालाबाजारी को केन्द्र व प्रदेश की सरकारों द्वारा रोकने में लापरवाही पूर्ण नाकामी पर आक्रोश व्यक्त करने के साथ-साथ जमाखोरों-कालाबाजायों की करतूतों से निपटने के लिये फारवर्ड ब्लाक द्वारा अन्य सहयोगी दलों के साथ मिलकर छापामार संघर्ष एवं उग्रआन्दोलन करने के सम्बन्ध में भी चर्चा होकर निर्णय लिये जायेगें।
फारवर्ड ब्लाक के स्टेट जनरल सेक्रेटरी हीराचंद जैन ने बताया कि राजस्थान से राष्ट्रीय परिषद् के सभी सदस्य इस विशेष बैठक में शामिल होंगे। साथ ही राज्य पोलित व्यूरो एवं अग्रिम संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी भी शिरकत करेगें।