mail your suggestion, views, comment
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
4658, BURAD HOUSE,
4658, BURAD HOUSE,
BERI-KA-BAS,
KGB-KA-RASTA,
JOHARI BAZAR,
JAIPUR-302003
09001060013
अन्तरिम बजट जनविरोधी एवं आम अवाम को निराश करने वाला !
जयपुर- फारवर्ड ब्लाक ने श्री प्रणव मुकर्जी द्वारा लोकसभा में प्रस्तुत वर्ष 2009-2010 के अन्तरिम बजट को पूरी तरह जन विरोधी करार देते हुये इसे आम अवाम के साथ छलावा बताया है। राजस्थान स्टेट फारवर्ड ब्लाक के जनरल सेक्रेटरी हीराचंद जैन ने अन्तरिम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये बताया कि रक्षा बजट में 34 प्रतिशत बढोत्तरी का दावा करने वाली सरकार ने वर्ष 2008-2009 का 36 प्रतिशत से ज्यादा रक्षा बजट खर्च ही नहीं किया। सर्व शिक्षा अभियान पर 13 हजार करोड का खर्च करने के सरकारी दावे के बावजूद प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा के शैक्षणिक स्तर में भारी गिरावट आई है। प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा का पूरा क्षेत्र बदहाल है और उसे पटरी पर लाने की सरकार के पास कोई ठोस योजना भी नहीं है। एक तरफ सरकार एक करोड से अधिक नौकरियां देने का लालीपाप थमा रही है वहीं वर्ष 2008-2009 तक पौने दो करोड रोजगार समाप्त हो गये हैं। बेरोजगारों की लम्बी लाईनें रोजगार के इन्तजार में लगी हैं।
बजट में लद्यु एवं मध्यम वर्गीय उद्योगों के लिये कुछ भी नहीं है। इन उद्योगों का पूंजी के अभाव में खस्ताहाल है और 10 हजार से ज्यादा लद्यु एवं मध्यम उद्योग बन्द होने के कगार पर हैं। शहरी गरीबों, मध्यमवर्गीय परिवारों के व्यक्तिगत कर्जे माफी के लिये भी अन्तरिम बजट में कुछ नहीं है। नतीजन वे निराश हैं। पिछले साल की तुलना में शेयर बाजार 50 प्रतिशत गिरा है, लेकिन गिरते शेयर मार्केट को सम्भालने के लिये अन्तरिम बजट में कोई प्रावधान नहीं है। हालात ये है कि केन्द्र और राज्य सरकारें व्यवहारिक रूप से धरातल पर कोई नई योजना को शुरू भी नहीं कर पायेगी ! युवाओं, सफाई कर्मचारियों एवं तकनीकी प्रशिक्षित लोगों को नये रोजगार दिलाने के लिये अन्तरिम बजट में कोई प्रावधान नहीं है। इन्कमटैक्स में छूट नहीं देने से आम करदाता नाराज है। कुल मिला कर अन्तरिम बजट ने गरीबों, मध्यमवर्ग, युवाओं, महिलाओं व आयकर देने वाले परिवारों को गहरा निराश किया है।
प्रेस विज्ञप्ति 16 फरवरी, 2009