mail your suggestion, views, comment
4658, BURAD HOUSE,
स्कूलें कर रही हैं भविष्यनिधि राशि भुगतान में गडबडझाला !
जयपुर-राज्य की मान्यता एवं अनुदान प्राप्त शिक्षण संस्थओं के हजारों कर्मचारियों से भविष्यनिधि पेंशन के लिये वसूले गये और क्षेत्रिय भविष्यनिधि आयुक्त कार्यालय में जमा करोडों रूपयों का, सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की पालना में कर्मचारी भविष्यनिधि संगठन अगले एक माह में उनके स्कूलों के पीडी अकाउण्ट के जरिये कर्मचारियों को भुगतान वापस कर देगा। यह जानकारी क्षेत्रिय भविष्यनिधि आयुक्त प्रथम, जयपुर ने फारवर्ड ब्लाक राजस्थान स्टेट कमेटी के जनरल सेक्रेटरी हीराचंद जैन को 17 अप्रेल, 2009 को अपने कार्यालय में बातचीत के दौरान दी।
उल्लेखनीय है कि जयपुर की एक स्कूल श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सीनियर सैकण्डरी स्कूल अपने सेवानिवृत शिक्षकों को बकाया भविष्यनिधि राशि का भुगतान यह कहते हुये नहीं कर रहा है कि उक्त राशि क्षेत्रिय भविष्यनिधि आयुक्त के कार्यालय में जमा है। फारवर्ड ब्लाक राजस्थान स्टेट कमेटी के जनरल सेक्रेटरी हीराचंद जैन इस ही सम्बन्ध में क्षेत्रिय भविष्यनिधि आयुक्त प्रथम से मिले थे। आयुक्त महोदय ने जानकारी दी कि श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सीनियर सैकण्डरी स्कूल, रामनगर, शास्त्रीनगर, जयपुर के शिक्षकों/कर्मचारियों की क्षेत्रिय भविष्यनिधि कार्यालय में जमा लगभग 12 लाख रूपये की राशि का भुगतान स्कूल को गत अक्टूबर, 2008 में ही कर दिया गया। इसके साथ ही काफी ताताद में अन्य स्कूलों को भी भुगतान कर दिया गया है। अगर कोई स्कूल कर्मचारी को भविष्यनिधि राशि का भुगतान नहीं करता है तो गैर कानूनी है।
फारवर्ड ब्लाक राजस्थान स्टेट कमेटी के जनरल सेक्रेटरी हीराचंद जैन ने चेतावनी दी है कि गैर कानूनी तरीके से कर्मचारियों की भविष्यनिधि राशि रोकने वाले स्कूलों ने तत्काल भविष्यनिधि राशि का भुगतान नहीं किया तो फारवर्ड ब्लाक उनके खिलाफ सख्त प्रशासनिक व कानूनी कार्यवाही करेगा।