mail your suggestion, views, comment
RAJASTHAN STATE FORWARD BLOC
4658, BURAD HOUSE,
4658, BURAD HOUSE,
BERI-KA-BAS,
KGB-KA-RASTA,
JOHARI BAZAR,
JAIPUR-302003
09001060013
प्रेस विज्ञप्ति 20-4-2010
27 अप्रेल भारत बंद हेतु जुटी विपक्षी पार्टियां
जयपुर- आगामी 27 अप्रेल को देशव्यापी भारत बंद के तहत राजस्थान में बंद को कारगर तरीके से सफल बनाने के लिये बंद का आव्हान करने वाले विपक्षी दलों की साझा बैठक सीपीआईएम मुख्यालय मजदूर किसान भवन में हुई।बैठक में भारत बंद में शिरकत करने के लिये जनता से सघन जनसम्पर्क करने का निर्णय लिया गया। यह तैय किया गया कि समाज के सभी तकबों, व्यापारियों, शिक्षकों, शिक्षण संस्था प्रबंधकों, ठेला हाकर्स, आटो रिक्क्षा यूनियन, फल, सब्जी, दूध विके्रताओं आदि के संगठनों से व्यापक जनसम्पर्क कर उनसे भारत बंद हेतु पूर्ण समर्थन देने का आग्रह एवं अपील की जाये। विभिन्न ट्रेड यूनियनों से भी भारत बंद को समर्थन देने हेतु अपील करने का निर्णय भी लिया गया।बैठक में भारत बंद से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी हेतु शनिवार 24 अप्रेल, 2010 को सांय प्रेस कांफ्रेंस करने का निर्णय भी लिया गया।बैठक में सीपीआई के राज्य सचिव दुष्यंत ओझा व एटक के कामरेड प्रेमजी, सीपीआईएम के राज्य सचिव वासुदेव, सीटू के रविन्द्र शुक्ला, किसान सभा के राज्य सचिव कामरेड दुलीचंद, फारवर्ड ब्लाक के स्टेट जनरल सेक्रेटरी कामरेड हीराचंद जैन, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पं.रामकिशन एवं महासचिव अनिल सिंह शेखावत, राष्ट्रीय जनता दल के साथी साबिर खान आदि ने भाग लिया।यह जानकारी देते हुए फारवर्ड ब्लाक के स्टेट जनरल सेक्रेटरी हीराचंद जैन ने बताया कि बैठक में हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, झुंझनू, सीकर सहित 16 से अधिक जिलों में भारत बंद हेतु तैयारियों की समीक्षा की गई। सीपीआईएम के पूर्व राज्य सचिव एवं वरिष्ठ कामरेड़ हरिराम चौहान ने रेल रोको-बसों के चक्के जाम से सम्बन्धित आंदोलन के पहलू पर विस्तार से चर्चा की। वहीं कामरेड़ दुष्यंत ओझा एवं कामरेड़ रविन्द्र शुक्ला ने बंद हेतु अपनाई जाने वाली रणनीति की रूपरेखा विस्तार से रखी। राष्ट्रीय जनता दल के साथी साबिर खान एवं फारवर्ड ब्लाक के कामरेड हीराचंद जैन ने व्यापक जनसम्पर्क एवं हगाबोल कार्यक्रमों की रणनीति का खुलासा किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि बंद की व्यापक रणनीति का फिलहाल खुलासा नहीं किया जायेगा और परिस्थितियों के मद्देनजर वरिष्ठ नेता ही सक्षम निर्णय लेंगे।
विनीत,
हीराचंद जैन
जनरल सेक्रेटरी