mail your suggestion, views, comment
4658, BURAD HOUSE,
प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 11 जून, 2010
फारवर्ड ब्लाक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा नहीं रहे
जयपुर-ऑल इण्डिया फारवर्ड ब्लाक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ.अमर सिंह कुशवाहा का कानपुर में आज प्रात: एक प्राईवेट अस्पताल में देहांत हो गया। 65 वर्षिय कुशवाहा पिछले महिने ही अस्पताल में ब्रेन हैमरेज के कारण भर्ती हुए थे।प्रोफेसर कुशवाहा लम्बे अर्से से ऑल इण्डिया फारवर्ड ब्लाक में सक्रिय थे। उन्होंने यूथ लीग के जरिये फारवर्ड ब्लाक में प्रवेश किया था और ऑल इण्डिया यूथ लीग के चेयरमैन भी रहे।प्रोफेसर कुशवाहा उत्तर प्रदेश में शिक्षक आंदोलन से गहराई तक जुड़े रहे। वे कानपुर युनिवर्सिटी टीचर्स एसोसियेशन के कई बार अध्यक्ष भी रहे।ऑल इण्डिया फारवर्ड ब्लाक की राजस्थान स्टेट कमेटी एवं यूथ लीग राजस्थान ने उनके निधन पर गहरी संवेदना जतायी है। राजस्थान फारवर्ड ब्लाक के पोलित ब्यूरो ने उनके निधन को पार्टी के लिये अपूर्णिय क्षति बताया है।
हीराचंद जैन,
जनरल सेक्रेटरी